ग्राम पंचायत पालाचौरई के बालकराम दफाई में हो रहा रामसत्ता भजन कीर्तन आज से प्रारंभ हुआ जो कि कल समाप्त होगा व जाने वाले साल की बिदाई खुशियों के साथ किया जा रहा और आने वाले साल का खुशियों के साथ किया जा रहा है स्वागत व हर्षोल्लास के साथ
मनाया जा रहा आप सभी ग्रामीण जन सादर आमंत्रित हैं। निवेदक दशरथ इनवाती । समस्त परिवार गण।