जुन्नारदेव विधान सभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पालाचौरई में कोरम के अभाव में स्थगित की गई पैसा एक्ट समिति की बैठक में संपूर्ण तरह से व्यक्ति के ना पहुंच पाने के कारण इस बैठक को स्थगित किया गया जिसके चलते कुछ पंच एवं ग्रामीणों जनों के द्वारा सरपंच से वाद विवाद की स्थिति बनती नजर आई वार्डो में काम न होने के कारण विवाद को जिसको कुछ वरिष्ठ व्यक्तियों के द्वारा शांत किया गया।
विशेष विवाद का कारण सचिव को लेकर हुआ पालाचौरई एवं ग्राम पंचायत रिछेडा का कार्य एक ही सचिव के द्वारा किया जा रहा है । सचिव के द्वारा 3 दिन ग्राम पंचायत पालाचौरई में किया जा रहा है कार्य तो 3 दिन रिछेडा की ग्राम पंचायत में किया जा रहा है कार्य ।इसमें ग्रामीण जनों के द्वारा एवं पंचों के द्वारा स्थाई सचिव की की गई मांग। *सच की आंखे गुड़ी से सहयोगी शुभम नामदेव की रिपोर्ट*