छिंदवाड़ा। खड़िया समाज विकास समिति द्वारा का हुआ शुभारंभ खड़िया समाज ग्राम पंचायत पुलपुलडोह में सभी सामाजिक बंधुओं ने अपने उत्थान के लिए खड़िया समाज मैं जागरूकता लाने के लिए एकजुट होकर अपना संगठन तैयार किया। समाज में हो रहे अन्याय और भेदभाव को लेकर समाज में सामान्य रूप से स्थान मिले और अशिक्षित होने के कारण खड़िया समाज बिछड़ते जा रहा है। आने वाली पीढ़ी को समाज में उचित स्थान मिले। और अशिक्षा के अभाव में शोषण मुक्त करने के लिए आज खड़िया समाज की बैठक संपन्न हुई। आगामी समय में विभिन्न प्रकार के आयोजन और सामाजिक स्तर सुधारने के लिए समय-समय पर बैठक ली जाएगी। अधिक से अधिक लोगों ने ग्राम पुलपुलडोह में अपने समाज की एकता और अखंडता प्रेरित की। तथा भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया।संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक खड़िया का कहना है कि खड़िया समाज विकास समिति के माध्यम से समाज में एकजुटता और अखंडता के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा। इसी के साथ मेरे द्वारा समाज में जो भी कमियां है उसे पूरी करने की कोशिश करूंगा। समाजवादियों को शिक्षित करने के लिए मैं निरंतर कार्यरत रहूंगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक खड़िया, उपाध्यक्ष राकेश पनजतिया, सचिव सतीश सौरिया, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सनिया , संयुक्त सचिव गोपाल खड़िया, सदस्य गोवर्धन खड़िया, खुमानसिंह आरदी सहित गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


