7 जनवरी से आयोजित तीन दिवसीय अन्न उत्सव के दौरान ही अधिक से अधिक हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण के दिए निर्देश
![]() |
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों व योजनाओं में प्रगति का फॉलोअप लिया। बैठक में मुख्य रूप से 7 जनवरी से आयोजित अन्न उत्सव की तैयारियों, पेसा नियम 2022 व संबल योजना-2.0 के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना में प्रगति, फर्टिलाइजर की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रगति और नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास, भवन निर्माण अनुज्ञा उपलब्ध कराने संबंधी कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने राशन के उठाव और राशन दुकानों तक वितरण की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारीवार समीक्षा की। उन्होंने कई दुकानों तक राशन नहीं पहुंचने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल ट्रांसपोर्टर से समन्वय कर राशन पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि जनवरी माह में अधिक से अधिक हितग्राहियों को राशन का वितरण अन्न उत्सव के दौरान ही करने का प्रयास करें और जहां कहीं दिसंबर माह का कुछ वितरण तकनीकी अथवा अन्य कारणों से शेष रह गया है, उसे भी अन्न उत्सव के दौरान वितरित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्न उत्सव के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास, भवन निर्माण अनुज्ञा उपलब्ध कराने संबंधी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिले के सभी नगरीय निकायों से एक-एक कर वर्ष 2016 से पूर्व की अनाधिकृत कॉलोनियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां कहीं ऐसी कालोनियां हैं, कॉलोनी विकास नियम का अध्ययन कर उनके प्रकरण तैयार कर प्रेषित करें, उनके ले-आउट बनाकर इश्तहार प्रकाशन के लिए जिला स्तर पर भेजें और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही समय पर पूर्ण करें। जिन नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों की जानकारी निरंक है, वहां संबंधित एसडीएम अपने स्तर से भी एक बार वेरिफाई कर लें। उन्होंने पेसा नियम के अंतर्गत जिले की चारों अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जनपद पंचायतों बिछुआ, हर्रई, जुन्नारदेव और तामिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम सभाओं में तदर्थ समितियों के गठन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और चिन्हांकित 46 ग्राम सभाओं में तेंदूपत्ता संग्रहण हेतु वनोपज समितियों के गठन का कार्य भी गति के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए । बैठक में शेष आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी रेगुलर बेसिस पर करने और संबल के आवेदनों का शत- प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण, एसडीएम श्री अतुल सिंह व आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि अन्य सभी एसडीएम एवं खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।


