स्पाइस बोर्ड के प्रादेशिक कार्यालय गुना द्वारा मसाला व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गांधी गंज लाइब्रेरी छिंदवाड़ा में किया गया । इस कार्यक्रम में स्पाइस बोर्ड गुना के निर्यात संवर्धन अधिकारी श्री आशीष जायसवाल ने स्पाइस बोर्ड के उद्देश्य व उससे होने वाले लाभ और निर्यातक बनने की प्रक्रिया को बताया व लहसुन की गुणवत्ता सुधार के संबंध में अपनी बात रखी ।
इसके बाद स्पाइस बोर्ड के प्रभारी अधिकारी व वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री भारत गुडदे ने मुम्बई में वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस की विशाल प्रदर्शनी में भाग लेने का आग्रह किया । उन्होंने बताया कि यह पूरे विश्व का मसालों का होने वाला सबसे बड़ा प्रोग्राम है जिसमें पूरे विश्व से व्यापारी सहभागिता करेंगे । उन्होंने स्पाइस बोर्ड अनुदान के बारे में भी व्यापारियों को जानकारी दी।


