
छिन्दवाड़ा/ 01 जनवरी 2023/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिनों जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम टाटरवाड़ा के लेयर पोल्ट्री फॉर्म का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ.छत्रपाल टांडेकर भी साथ में थे ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि पोल्ट्री फॉर्म मालिक श्री इंदर सिंह चौहान ने वर्तमान में पोल्ट्री फॉर्म में 5500 अंडे देने वाली मुर्गी केज सिस्टम में पाली हैं जिसमें से प्रतिदिन 5000 अंडे उत्पादित हो रहे हैं । अंडों को बेचकर व सभी लागत काटकर प्रतिदिन 5000 रुपये के मान से एक माह में लगभग डेढ़ लाख रुपये की आय अर्जित की जा रही है । पोल्ट्री फार्म मालिक ने बताया कि पोल्ट्री फॉर्म का विधिवत पंजीयन कराया गया है। उप संचालक डॉ.पक्षवार ने निर्देश दिये कि विकासखंड जुन्नारदेव में यदि कोई भी पोल्ट्री फॉर्म बिना पंजीयन के संचालित हो तो संबंधित पोल्ट्री फार्म मालिक तत्काल पंजीयन कराने के बाद ही पोल्ट्री फॉर्म का संचालन करें। उन्होंने बताया कि राज्य शासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी पोल्ट्री फॉर्म चाहे वो अंडे देने वाली मुर्गी का पोल्ट्री फॉर्म हो या ब्राउज़र पोल्ट्री फॉर्म हो, को पंजीयन कराना अनिवार्य है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की है की पोल्ट्री फॉर्म स्थापित कर अच्छी आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बनें ।

