अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह एवं भाजपा नेत्री कामिनी शाह ने माथा टेक लिया बाबा का आशीर्वाद
हर्रई।। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई विकासखंड के छिंदवाड़ा नरसिंहपुर नेशनल हाईवे 547 में सुरला खापा के पास जमुनिया में भक्तों की मुराद पूरी करने वाले बाबा साईं विराजमान हैं। विगत चौदह वर्षों से साईं मंदिर में 1 जनवरी को क्षेत्र के साईं भक्तों द्वारा विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं एवं मन्नतें पूर्ण करने वाले साईं बाबा के दर पर भक्तों का विशाल जनसैलाब एकत्रित होता है, अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह एवं भाजपा नेत्री कामिनी शाह ने साईं दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। अमरवाड़ा विधायक श्री शाह प्रतिवर्ष मेले में पहुंचते हैं तथा आयोजक समिति को सहयोग प्रदान करते हैं। इस पावन स्थल पर रात्रि कालीन भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रीय साईं भक्त साईं बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं। जनपद पंचायत हर्रई एवं सहकारी समिति सुरला खापा सहकारी समिति बटकाखापा और सहकारी समिति हर्रई के तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है तथा हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु गण महा प्रसादी ग्रहण करते हैं और इस नेशनल हाईवे सड़क पर हर्रई पुलिस बल का विशेष इस मेले में साईं भक्तों के लिए व्यवस्था सुचारू और आवागमन और भी कई अन्य व्यवस्थाओं में योगदान रहता है


