कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जनपद पंचायतवार बैठकें लेकर जल जीवन मिशन के जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को विकासखंड परासिया पहुंचकर मुख्यालय स्थित संगीतालय भवन में आयोजित बैठक में जनपद पंचायत परासिया में जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति की ग्रामवार विस्तृत समीक्षा की और कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एसडीएम परासिया श्री मनोज कुमार प्रजापति, कार्यपालन यंत्री परासिया सब डिवीजन श्री बी.एल.उईके, तहसीलदार उमरेठ श्रीमती सुनैना ब्रम्हे व तहसीलदार परासिया श्री महेश अग्रवाल और जनपद पंचायत परासिया की प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि सिंह सहित जल जीवन मिशन के ठेकेदार व उनके प्रतिनिधि, जनपद पंचायत के खंड स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के सचिव व जीआरएस उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जनपद पंचायत परासिया के 201 ग्रामों में से 137 ग्रामों के लिए योजना की स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें से 13 ग्रामों में कार्य पूर्ण, 46 में प्रगतिरत, 11 में निविदा प्रक्रियाधीन, एक में निविदा शेष और 66 में अप्रारंभ है। कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा पूर्ण कार्यों की समीक्षा के दौरान कुछ ग्रामों में दूर के घरों एवं खेत में स्थित घरों में कनेक्शन नहीं पहुंचने की जानकारी प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा योजना के प्रावधानों के अनुसार कार्य पूर्ण होना बताया गया। कलेक्टर ने कार्यादेश जारी हो चुकी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और गति के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि 66 ग्रामों के लिए पाइप आना शेष है, इस वजह से कार्य अप्रारंभ है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदार को शीघ्र पाइप उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया ।


