अस्पताल परिसर में गुटका-पान खाकर थूकने पर लगेगा 200 रुपए का जुर्माना
जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्ट्रेट के मिनी संवाद कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ.एन.के.शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ.एम.के.सोनिया, सहायक आयुक्त नगरपालिक निगम श्री रोशन सिंह बाथम, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ. मोनिका बिसेन, डॉ.सुशील दुबे व डॉ.शिखर सुराना सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022 का आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत करने के साथ ही निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जिला अस्पताल परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए गुटका-पान खाकर थूकने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस संबंध में अस्पताल परिसर में पर्याप्त पोस्टर आदि लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया है। समिति द्वारा अस्पताल परिसर में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगरपालिक निगम की टीम को भी सप्ताह में कम से कम दो दिन बाहरी परिसर में सफाई कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला अस्पताल में कार्यरत रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों की कार्य अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही निजी शिविरों, कार्यक्रमों आदि में एंबुलेंस की सेवाएं लेने पर निर्धारित शुल्क रोगी कल्याण समिति में जमा कराने और जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था बनाने के संबंध में भी चर्चा की गई।


