कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में लंबित समय सीमा प्रकरणों की एक-एक कर विभागवार और अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की गई। जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, सीएम हाउस, समाधान ऑनलाइन के लंबित प्रकरणों व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही विभिन्न आयोगों के लंबित प्रकरणों में निराकरण की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान कार्ड, संबल योजना, राशन वितरण, मातृ वंदना योजना, विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह व उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री एस.के.गुप्ता सहित सभी विभागों के प्रमुख व मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिए कि खाद्यान्न आवंटन के अधिकतम 10 दिन के अंदर और अन्न उत्सव के पहले शत-प्रतिशत आवंटित खाद्यान्न का उठाव सुनिश्चित कराएं । परिवहन में जो समस्या आ रही है, उसका निराकरण कराएं। सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अन्न वितरण का कार्य सुचारू रूप से कराएं। उन्होंने आयुष्मान कार्ड में साप्ताहिक प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा भी की और नगरीय निकायों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में अपनी टीम के साथ मेहनत करें और प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में आधार कार्ड बनवायें। सभी सेक्टर ऑफिसर भी फील्ड में रहकर व्यापक जन जागरूकता द्वारा अपनी निगरानी में पर्याप्त संख्या में प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अनुविभाग सौंसर में सर्वाधिक 90 प्रतिशत कार्ड बनाने का लक्ष्य पूर्ण करने पर पूरी टीम को बधाई भी दी। कलेक्टर ने संबल 2.0 योजना के अंतर्गत अभी तक प्राप्त शत-प्रतिशत आवेदनों का निराकरण कराने के निर्देश सभी सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ को दिए।बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सर्वप्रथम सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में जिले के प्रदेश में टॉप 3 में आने पर ए ग्रेड वाले सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही सी और डी ग्रेड में रहने वालों को ए ग्रेड में रहने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगामी माह के समाधान ऑनलाइन के अंतर्गत चयनित विषयों मातृ वंदना योजना, विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना आदि से संबंधित जिले के लंबित प्रकरणों का गति के साथ निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के कई प्रकरण लगातार लंबित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और वरिष्ठ कार्यालयों से लगातार समन्वय करते हुए लंबित प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिए। समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग परासिया को जुन्नारदेव विकासखंड की ग्राम पंचायत नौलाखापा में एक और हैंडपंप लगवाने, कार्यपालन यंत्री पीएचई छिंदवाड़ा को ग्राम पंचायत रोहना खुर्द की पेयजल समस्या का एक सप्ताह के अंदर निराकरण कराने, सभी संबंधित सीईओ जनपद और सीएमओ को संबल योजना के अंतर्गत प्रतिपूर्ति के प्रकरण तत्काल भेजने, सीएमएचओ व नगर निगम को नए नियमों के अनुसार सभी नर्सिंग होम में अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराने, सिविल सर्जन को ग्राम राजना के एक आवेदन पर कार्यवाही करते हुए प्रसूति सहायता राशि का लाभ एक सप्ताह के अंदर दिलवाने आदि के निर्देश दिए


