27 वां वर्ष पूर्ण होने पर lws ओमकार खातकर के द्वारा निशुल्क दी गई किट
जुन्नारदेव । जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 वर्ष पूर्ण टीवी मरीज को बीएमओ रविंद्र बाथम एवं एसटीएस लक्ष्मण उईके के मार्गदर्शक पर निशुल्क कीट बांटा गया एवं देश से टीबी रोग पूर्णतः समाप्त करने को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार विभन्न उपायों पर युद्ध स्तर पर काम कर रही है। टीबी रोग के उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान सहित अन्य संस्थाएं अपनी मजबूत भागीदारी निभा रहे हैं। इसके लिए सरकार निक्षय मित्र बनने का मौका दे रही है। या कहें कोई भी व्यक्ति टीवी रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता हैं है। अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले न व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं। इसके तहत कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहमति से उनकी विभिन्न तरीके से मदद कर सकते हैं। इसके अलावा पोषण, जांच व रोजगार से जुड़ी मदद कर टीबी मुक्त जिला बनाने में अपना योगदान कर सकते हैं।मरीजों की सहमति प्राप्त कर जानकारी निक्षय पोर्टल पर में अपलोड किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि निक्षय मित्र योजना की पूरी में प्रक्रिया मरीजों की इच्छा व उसकी सह पर आधारित होगी। निक्षय मित्र योजना के तहत सामुदायिक सहयोग प्राप्त करने के लिए इच्छुक जुन्नारदेव विधानसभा के मरीजों से सहमति प्राप्त की जा रही हैइस दौरान जनमंगल संस्थान से ओंकार खातकर ने 27 वर्ष पूर्ण होने पर खुशी जाहिर की एवं अपनी संस्था की ओर से एक किट निशुल्क दी जो कि मरीज के स्वस्थ होने तक यह किट निशुल्क दी जाएगी एवं मुकेश नारे, प्रकाश बेलवंशी, मुकेश ठाकुर शोभा मालवीय, धर्मराज टाडेकर, प्रियंका पवार, राकेश यादव सहित स्टाफ उपस्थित थे


