अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता के सुख दुख के साथी विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ग्राम अहरवाडा में स्वर्गीय रम्मकसा सल्लाम की गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी, साथ ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह क्षेत्र का सतत दौरा कर जनता के सभी कार्यक्रमों में सहभागी बनते हैं। गंगा पूजन कार्यक्रम में विधायक शाह के साथ सरपंच प्रहलाद सल्लाम, जनपद सदस्य चंद्र सी कुडोपा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष रामजी उइके, नगर परिषद हर्रई पार्षद सुनील इरपाची, दुर्गेश ठाकुर, जिला युवक कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा, ब्लॉक युवक कांग्रेस हर्रई अध्यक्ष अंशु सोनी,क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता ,समस्त ग्रामवासी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
गंगा पूजन कार्यक्रम में अहरवाड़ा पहुंचे विधायक शाह
January 23, 2023
0
गंगा पूजन कार्यक्रम में अहरवाड़ा पहुंचे विधायक शाह
Tags

