छिंदवाड़ा/हीरावाड़ी
हीरावाड़ी खंड अंतर्गत बिजागोरा जंगल के रास्ते से चौरई,राजोला होते हुए हो रही गौतस्करी जो कि बैलगाड़ी में 2 से अधिक गौवंश बांधकर की जा रही है ।सूचना बजरंग दल को मिली कार्यकर्ता मौके पर पहुचे यह गौतस्करी का नया तरीका है बैलगाड़ी से 4 से 5 गौवंश बांधकर लेकर जाते गौतस्करों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा तस्करों ने 50 हजार रुपये बजरंगियों को देने की बात कही तत्काल पुलिस थाना लावाघोघरी प्रभारी को सूचना दी गई लेकिन लावाघोघरी थाना प्रभारी निकले तस्करों के हमदर्द कहने लगे ये सब खाने कमाने वाले और गौवंश चराने वाले लोग है जो लोहे का काम करते है कहकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास किया और तस्करों एवं गौवंश को रास्ता बताते हुए सुरक्षित स्थान तक छोड़ने गए साथ ही उनको रास्ता भी बताया के अब आपको कहा से किस रोड से जाना है और साथ ही उनका no भी दिया गया यह कहकर अगर कोई आगे रोकता है तो मुझसे बात करवाओ जबकि बजरंग दल के पास वह वीडियो सुरक्षित है जिसमे तस्करी करते हुए एक व्यक्ति बजरंगियों को बोल रहा है कि यह हम बेचने जा रहे है इनमें से कुछ गौवंश कटने जायेगे कुछ रास्ते मे बेचे जाएंगे।

