![]() |
जुन्नारदेव सहित पूरे जिले की यही स्थिति
जुन्नारदेव ब्लाक जुन्नारदेव अंतर्गत संचालित महिला बाल विकास विभाग जुन्नारदेव की परियोजना क्र- एक और दो से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दो माह से अधिक मानदेय का इंतजार है। जनवरी माह का पहला सप्ताह बीतने के बावजूद भी कार्यकर्ताओं- सहायिकाओं को मानदेय भुगतान नहीं होने से उनके लिए नए वर्ष की खुशियां फीकी पड़ गई, वहीं उधारी में पारिवारिक खर्च उठाना पड़ रहा है। मामले को लेकर कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं ने परियोजना अधिकारियों से जल्द मानदेय भुगतान सुनिश्चित करवाने अनुरोध किया है।


