यहां की ग्रामपंचायत परसोडी अंतर्गत ग्राम कामठीखुर्द में नलजल योजनांतर्गत ठेकेदार द्वारा लिया गया नलकूप एवं इससे संबंधित 14 लाख 34 हजार रू. के कार्य एक वर्ष भी बाद भी लंबित है। दूसरी ओर आश्चर्य की बात यह है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को यह नहीं पता कि किस ठेकेदार ने यह टेंडर लिया और अन्य कार्य कब पूरे किया जाना है। इस आशय की जानकारी आज कांग्रेस पार्षद दुर्गेश उईके, धनराज उईके विजय सावरकर, किशोर धुर्वे, संजय परतेती तथा चैतराम धुर्वे ने एक ज्ञापन सौंपकर एसडीएम कार्यालय को दी है। ज्ञापनदाताओ ने इस ज्ञापन की प्रतिलिपी जिला कलेक्टर कार्यालय, पीएचई के मुख्यकार्यपालन अधिकारी तथा जनपद पंचायत पांढुरना की ओर प्रेषित की है।-ः टेंडर में 5 कार्यों का है उल्लेख :गत 19 दिसंबर 2022 को उपयंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय को दिए गए पत्र के अनुसार ग्राम कामठीखुर्द में नलजल योजना के तहत एक साल पूर्व ठेकेदार द्वारा नलकूप खनन किए जाने का उल्लेख किया गया है। इसके अलावा लिए नलकूप में सबमर्सीबल मोटरपंप स्थापना, बिजली कनेक्शन, नल से ग्राम तक पाईपलाईन बिछाना, पाईपलाईन की सफलता को परखना तथा ग्राम के सभी परिवारों को निशुल्क नल कनेक्शन वितरीत किए जाने की निविदा हुई है। यह निविदा स्वीकृति उपरांत एजेंसी से अनुबंध कर विभाग ठेकेदार को कार्यादेश देगा।
पीएचई को नहीं पता नलकूप का टेंडर कब निकला और ठेकेदार कौन है एकवर्ष से ठेकेदार ने नहीं किया कार्य, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
January 10, 2023
0
पीएचई को नहीं पता नलकूप का टेंडर कब निकला और ठेकेदार कौन है एकवर्ष से ठेकेदार ने नहीं किया कार्य, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Tags

