जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी की प्राचार्या श्रीमती विद्या शरद जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि मेरा अध्ययन जवाहर नवोदय विद्यालय में ही हुआ है और इस विद्यालय में मेरा सिलेक्शन होना ही मेरे लिये टर्निंग पॉइंट था । उनहोंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों के अध्ययन और सर्वांगीण विकास के लिये एक सर्वोत्तम संस्था है तथा यह विद्यालय उनका कैरियर बनाने में विशेष शिक्षण व प्रशिक्षण देने में अग्रणी है । उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में जो संसाधन उपलब्ध हैं, विद्यार्थी उनका उचित उपयोग करें और विद्यालय की सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखायें । समय का सदुपयोग करें और कठिन परिश्रम कर निरंतर आगे बढ़ते हुये अपनी मंजिल प्राप्त करें । उन्होंने प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने संसद में आयोजित प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक के रूप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने पर भूतपूर्व छात्रा कुमारी कशिश रघुवंशी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उसे सम्मानित किया । प्रारंभ में कलेक्टर श्रीमती पटले का प्राचार्या श्रीमती जोशी द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में एल्युमनी अध्यक्ष श्री किशोर देशमुख ने कहा कि विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें । एल्युमनी उपाध्यक्ष श्री अंकित राजपूत ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हें अपने अध्ययन के प्रति ध्यान देने के लिये कहा । तहसीलदार श्री वीरबहादुर सिंह धुर्वे ने कहा कि सी.बी.एस.सी.पाठ्यक्रम में पढ़ना ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिये बहुत बड़ी बात हैं । आबकारी निरीक्षक श्री राजेश बट्टी ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के स्थान पर विद्यार्थियों को अपने अध्ययन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये जिससे उनका भविष्य संवर सके । कार्यक्रम में कुमारी सुहाना व कुमारी श्यमला ने छत्तीसगढ़ी नृत्य, विश्रवा व ग्रुप ने गुजरात के डांडिया नृत्य, कुमारी उर्वशी चौरसिया ने झीम तनाने गीत और कुमारी अंजली व कुमारी पूर्वा ने शुभ दिन आयो गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किये जिसकी सभी ने सराहना की । भूतपूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय के लिये घड़ी और फिल्टर प्रदान किये । प्राचार्या श्रीमती जोशी द्वारा सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों का भी स्वागत किया गया ।


