बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जिले के सभी बड़े जलाशयों में मत्स्य उत्पादन की स्थिति और पंजीकृत मछुआ समितियों के सदस्यों की संख्या के आधार पर एक कार्ययोजना तैयार करें जिससे अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा सके । उन्होंने जिले के मत्स्य पालकों की वर्तमान आर्थिक स्थिति के आकलन के लिये जिले में स्थानीय स्तर पर और बाहर भेजने पर मत्स्य विक्रय से होने वाली आय की जानकारी भी तैयार कर इसे कार्ययोजना में शामिल करने के लिये कहा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके । उन्होंने स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण व इनपुट्स, बचत सह राहत, मोटर सायकल विथ आईस बाक्स, बॉयो फ्लाक, फिश कियोस्क, मार्केटिंग वेन, आईस प्लांट, ऑटो रिक्शा व रेफ्रिजेरेटेड व्हिकल योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और इन योजनाओं में आवेदन आमंत्रित कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये । बैठक में मत्स्य निरीक्षक श्री राउत ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत विभिन्न घटक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी ।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्ययोजना संबंधी बैठक संपन्न
January 03, 2023
0
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 की प्रस्तावित कार्ययोजना संबंधी बैठक संपन्न हुई । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, उप संचालक पशु चिकित्सा एवं पशुपालन डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे, सहायक संचालक कृषि श्रीमती सरिता सिंह, मत्स्य निरीक्षक श्री राउत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
Tags


