इस कार्यशाला में कान्हा के वनों से होने वाले एक नवीन लाभ की जानकारी दी गयी।इनर्जी एवं रिसोर्सेज संस्था नई दिल्ली एवं ष्रिन्यू पावर लिमिटेड के द्वारा कान्हा के वनों की कार्बन शोषण क्षमता आंकलन एवं इसको वित्तीय लाभ में परिवर्तित करने की परियोजना तैयार की जा रही हैं।
कान्हा की कार्बन केडिट से ग्रामीणों को लाभकान्हा टाईगर रिजर्व में दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला में कान्हा के वनों से होने वाले एक नवीन लाभ की जानकारी दी गयी।इनर्जी एवं रिसोर्सेज संस्था नई दिल्ली एवं ष्रिन्यू पावर लिमिटेड के द्वारा कान्हा के वनों की कार्बन शोषण क्षमता आंकलन एवं इसको वित्तीय लाभ में परिवर्तित करने की परियोजना तैयार की जा रही हैं। इस क्रम में खटिया इको सेंटर में स्थानीय इको विकास समितियों के साथ चर्चा एवं परियोजना से प्राप्त होने वाले लाभ के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी। कान्हा में पर्यटन से होने वाली आय के अतिरिक्त कार्बन क्रेडिट के नकदी करण से समितियों को लाभ प्राप्त होगा।परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु कान्हा टायगर रिजर्व के 50 कर्मचारियों एवं अधिकारियो को क्षेत्रीय प्रशिक्षण भी दिया गया। इस परियोजना का मूल आधार पर्यावरण में विद्यमान प्रदूषण को वृक्षो एवं वनस्पतियों द्वारा शोषित कर काष्ठ एवं अन्य भागों में परिवर्तित करने के गुण को उपयोग करते हुए कार्बन क्रेडिट का निर्धारण किया जाना है। इस कार्बन क्रेडिट को प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों द्वारा क्रय किया जायेगा जिसके लिए उन्हें कान्हा टाईगर फाउण्डेशन सोसायटी को भुगतान करना होगा। यह आय स्थानीय समितियों को प्रदाय की जायेगी। मध्यप्रदेश में यह अभिनव पहल है। ऐसी ही योजना पेंच टाईगर रिजर्व में भी प्रस्तावित की गयी है।

