प्रदेश के 08 जिले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, खरगौन, बालाघाट एवं मंडला में 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। बालाघाट में 01 से 10 फरवरी 2023 तक महिला फुटबाल की प्रतियोगिता का आयोजन होगा और इसमें देश के 08 राज्यों की 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं की टीम शामिल होंगी।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए 23 जनवरी को टार्च रिले का आयोजनकलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा प्रदेश के 08 जिले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, खरगौन, बालाघाट एवं मंडला में 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। बालाघाट में 01 से 10 फरवरी 2023 तक महिला फुटबाल की प्रतियोगिता का आयोजन होगा और इसमें देश के 08 राज्यों की 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं की टीम शामिल होंगी। इस आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की आज 19 जनवरी को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, एसडीएम श्री संदीप सिंह, एसडीओपी श्री अंजुल अयंक मिश्रा, जिला खेल अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चौरसिया, इस आयोजन से जुड़े सभी नोडल अधिकारी एवं कालेजों के क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि बालाघाट में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता को लेकर जन जागरूकता के लिए आगामी 23 जनवरी को टार्च रिले निकाली जायेगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टार्च रिले भोपाल से प्रारंभ होकर बालाघाट जिले में 23 जनवरी को सुबह 07 बजे पहुंचेगी। मुलना स्टेडियम से प्रात: 08 बजे इस रिले को नगर भ्रमण के बाद सिवनी जिले के लिए रवाना किया जायेगा। बैठक में जिले में होने वाले इस वृहत स्तर के आयोजन के लिए वालिंटियर्स की व्यवस्था, खिलाड़ियों एवं बाहर से आने वाले अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, वाहन पार्किंग, परिवहन, स्वास्थ्य आदि की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने अधिकारियों से कहा कि इस आयोजन के लिए मैदान आदि की सभी तैयारियां शीघ्रता से पूरी करें। खिलाड़ियों के ठाहरने, भोजन एवं सुरक्षा के लिए सभी अधिकारी समन्वय कर चुस्त व्यवस्था बनायें। जिससे बाहर से आने वाले खिलाड़ियों एवं मेहमानों को किसी तरह की परेशानी ना हो। इस आयोजन को लेकर जिले में जनजागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये। जिससे अधिक से अधिक लोग इस आयोजन का आनंद ले सकें।

