ठंड से बचने के लिए कौशर अली फाउंडेशन ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े स्वेटर।गर्म कपड़े पाकर खुशी से चमक उठे मासूमों के चेहरे।
![]() |
गुढ़ी अम्बाड़ा* --- समाज सेवा के कार्यो में हमेशा आगे रहते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कौशर अली फाउंडेशन के द्वारा ग्राम पंचायत पालाचौरई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 08 हर्राढ़ाना में पहुंचकर इस ठंड के मौसम को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर का वितरण किया गया। छोटे-छोटे मासूम बच्चों के चेहरे गर्म कपड़े स्वेटर को पाकर खुशी से चमक उठे। इस दौरान लगभग 20 बच्चों को कौशर अली फाउंडेशन की ओर से गर्म कपड़े स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर कौशर अली फाउंडेशन के संचालक जावेद अली बेग, महिला एवं बाल विकास विभाग जुन्नारदेव सुपरवाइजर आरती आम्रवंशी, पंच नम्रता रंजीत सिंह, स्टाफ नर्स सुमन गौतम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परवीन बानो, कंचन बाला, एवं फाउंडेशन की सानिया कुरैशी, नूरनाज मैडम, नीरज(चीक्कू) तिवारी,सहित छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं उपस्थित रहे।
*सच कि आंखे न्यूज गुड़ी अंबाडा से शुभम नामदेव कि रिपोर्ट*


