![]() |
जुन्नारदेव-: जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतों के समस्त सरपंचों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर समस्त सरपंचों को विधायक सुनील उइके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान, नगर पालिका पार्षद संजय जैन ,जनपद उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी जनपद सदस्य मनोहर चौक से के हस्ते प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर
विधायक सुनील उइके ने कहा कि पंचायती राज तभी फलीभूत होगा जब पंचायत के सचिव एवं जनप्रतिनिधि सरपंच एवं पंच ठेकेदारी प्रथा को बंद करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि सचिव का काम सिर्फ पंचायत के प्रस्ताव को लिखना है। आदिवासी ग्राम पंचायतों में पेसा एक्ट कानून के तहत ग्रामसभा विकास की समस्त रूपरेखा के प्रस्ताव पास करेगी। जिसका क्रियान्वयन विधि अनुसार किया जाएगा। सरपंचों का यह प्रशिक्षण ग्राम पंचायतों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण
मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार GPDP ग्राम पंचायत विकास योजना तथा सतत विकास लक्ष्यों के उन्मुखीकरण के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज द्वारा मास्टर ट्रैनर के रूप मे किए कमलेश टेकाम, कमलेश डोंगरे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे पंचायत की विभिन्न योजनाओ की जानकारी एवं ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने के विषय में सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर जनपद उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सतत प्रयासरत है उत्कृष्ट पंचायतों को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है प्रत्येक के घर में आजादी के बाद से स्वच्छ पेयजल हेतु महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के माध्यम से स्वच्छ जल प्रत्येक घर तक पहुंचे ऐसी भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा बनी हुई है 2024 तक प्रत्येक घर में स्वच्छ जल प्राप्त हो सके ऐसा जुन्नारदेव जनपद क्षेत्र में भी होना संभव है आंगनवाड़ी को सशक्त बनाना पंचायत भवन को सुंदर बनाना पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को स्वच्छ एवं सुंदर रखना जैसे महत्वपूर्ण निर्णय सहित जुन्नारदेव विकासखंड में पेसा एक्ट के तहत जल जंगल जमीन की महत्वाकांक्षाओं पर प्रकाश रखा गया है गांव आत्मनिर्भर बनेगा यह उद्देश्य से यह प्रशिक्षण लिया जा रहा है


