कुए के पास लगे ट्रांसफार्मर व डीपी भी बन रहे है खतरा।
मंदिर में लगा रहता है श्रद्धालुओं का जमावड़ा खासतौर से महिला श्रद्धालु व छोटे-छोटे बच्चे पहुंचते हैं मंदिर मे एवं बच्चे खेलते हुए कई मर्तबा पँहुच जाते हैं कुए के पास।
ग्राम पंचायत अंबाड़ा के अंतर्गत मुख्य सड़क मार्ग के पास स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर अंबाड़ा परिसर में बना हुआ गहरा कुआं जो कि गंदे व बदबूदार पानी से लबालब भरा हुआ है यह कुआं कहीं ना कहीं खतरे की वजह बनता नजर आ रहा है क्योंकि जहां एक और यहां कुआं लबालब पानी से भरा हुआ है एवं ऊपर से खुला हुआ है वहीं दूसरी ओर नजदीक मे ही विद्युत ट्रांसफार्मर व डीपी लगी हुई है जोकि हादसे की ओर इशारा करती नजर आ रहे हैं अगर समय रहते हुए इस ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित नहीं किया गया और इस कुएं के ऊपर लोहे की जाली या कंक्रीट से ढलाई का कार्य नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब किसी होने वाले बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि दुर्गा माता मंदिर मे श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है एवं नवरात्रि में तो यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण पहुंचते हैं जिनमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु होती है और उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी होते हैं जोकि खेलते खेलते कई मर्तबा कुएं के पास पहुंच जाते हैं जिनकी वजह से होने वाली घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है इस मामले को लेकर मंदिर समिति के द्वारा भी कई मर्तबा पंचायत से इस कुए को खाली करवाकर कुए के ऊपर सीमेंट काँक्रीट व लोहे की ढलाई का कार्य करवाकर कुआ को ढकने की मांग की गई लेकिन इस और पंचायत के द्वारा अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। एवं विद्युत विभाग से भी ट्रांसफार्मर एवं डीपी को व्यवस्थित किए जाने को कहा गया लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इनकी लापरवाही की वजह से किसी दिन कोई घटना घट जाती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा । *गुड़ी अम्बाड़ा सच की आखे शुभम नामदेव*

