राज्य शासन के अध्यात्म विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण और अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया के मार्गदर्शन में जिले में 14 जनवरी से आनंद उत्सव 2023 मनाया जा रहा है जो आगामी 28 जनवरी तक मनाया जायेगा जिससे जीवन्त सामुदायिक जीवन व नागरिकों की जिंदगी में आनंद का संचार हो सके तथा नागरिकों में सहभागिता व उत्साह बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता से आनंद में वृध्दि हो सके । इस परिप्रेक्ष्य में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राज्य आनंद संस्थान भोपाल के सहायक कार्यक्रम समन्वयक डॉ.के.पी.तिवारी की उपस्थिति में आई.टी.विभाग के श्री सुधीर द्वारा जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, आयुक्त नगरपालिक निगम, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को उनके अधीनस्थ ऑपरेटरों सहित आनंद उत्सव के संबंध में विस्तार से ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आई.टी.विभाग के श्री सुधीर द्वारा बताया गया कि आनंद उत्सव के दौरान कार्यक्रम होने और कार्यक्रम संपन्न होने व आगामी कार्यक्रम की फोटो व वीडियो राज्य आनंद संस्थान की बेवसाइट www.anandsansthanmp.in पर अपलोड करने के संबंध में विस्तार से बताया गया । उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के आयोजक और नागरिक अधिकतम 3 फोटो व 2 वीडियो बेवसाईट में अपलोड कर सकेंगे तथा वीडियो लगभग 2 मिनिट व फोटो का साईज 3 एम.बी. से अधिक नहीं होना चाहिये । उन्होंने आनंद उत्सव के पोर्टल के फार्म को फीड करने की प्रक्रिया के साथ ही यूट्यूब के वीडियो/फोटो की लिंक को पोर्टल में अपलोड करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये गये आनंद उत्सव की आनंद उत्सव पोर्टल 2023 में कार्यक्रम से संबंधित फीड किये गये फोटो/वीडियो की जानकारी भी दी और पोर्टल में अपलोड जानकारी को देखने की प्रक्रिया भी बताई ।
राज्य आनंद संस्थान भोपाल के सहायक कार्यक्रम समन्वयक डॉ.तिवारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया कि सभी आनंद उत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार कर आनंद उत्सव स्थल से संबध्द ग्रामों/मोहल्लों के लोगों को इस आयोजन में शामिल करें जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें। आयोजन के दौरान आनंद उत्सव 2023 का बैनर लगाये और कार्यक्रम इस तरह आयोजित करें जिससे समारोह की गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों जैसे महिला-पुरूष, सभी आयु वर्ग के नागरिक, दिव्यांग आदि शामिल हो सकें। कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला/पुरूषों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये उनके अनुकूल गतिविधियों का आयोजन करें जिससे यह कार्यक्रम सभी के आनंद का स्रोत बन सके। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के प्रोत्साहन के लिये उन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा जिसमें विजेता प्रतिभागियों को फोटो और वीडियो के लिये पृथक-पृथक 25 हजार रूपये का प्रथम, 15 हजार रूपये का व्दितीय और 10 हजार रूपये का तृतीय पुरूस्कार की राशि प्रदान की जायेगी । यदि एक ही फोटो/वीडियो एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा भेजा जाता है तो जिस व्यक्ति की एंट्री पहले होगी, चयनित होने पर पुरूस्कार उसी को प्रदान किया जायेगा ।

