सराहनीय योगदान मकर
अंबाड़ा के मोहन किराना स्टोर संचालक देवकरण पटेल ने अपने पिता की स्मृति में मोक्षधाम में स्वयं के व्यय से बनाए जाने वाले स्टोर रूम निर्माण कार्य कि रखी आधार शिला।
ग्राम अम्बाड़ा के समाजसेवी एवं किराना व्यवसायी मोहन किराना स्टोर के संचालक देवकरण पटेल के द्वारा अम्बाड़ा मोक्षधाम में 30×15 फिट के साईज मे बनने वाले स्टोर रूम का भूमिपूजन किया। देवकरण पटेल के द्वारा अपने पिता श्री सहदेव पटेल की स्मृति में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। जिसके निर्माण में होने वाले खर्चे को उनके द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। गौरतलब है कि इस स्टोर रूम के बन जाने पर शवदाह के लिए लाई जाने वाली लकड़ियो का संग्रह एवं अन्य सामग्री को सुरक्षित रखा जा सकेगा।जिससे मोक्षधाम में सामग्री की चोरी भी रुक जाएगी। देवकरण के इस प्रकार की अनूठी पहल की क्षेत्रवासियों के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।इस भूमिपूजन के अवसर पर महेश बावने, कुमरे सर,जोगेन्द्र साकरे, रविन्द्र सरेयाम, विनोद बारस्कर आदि उपस्थित रहे।
स्टोर रूम के निर्माण कार्य को किए जाने के लिए ग्राम के समाजसेवी विनोद बारस्कर के द्वारा जेसीबी की सहायता से नीव कि खुदाई एवं जमीन के समतलीकरण का कार्य स्वयं की जेसीबी मशीन के माध्यम से निशुल्क किया गया।।

