पश्चिम उत्पादन वनमण्डल छिन्दवाड़ा के वनमंडलाधिकारी ने बताया कि जिले की तहसील परासिया के ग्राम खिरसाडोह में श्री रूपलाल धुर्वे मिस्त्री के मकान में निवासरत एवं इस वनमण्डल में पदस्थ वनरक्षक श्री चन्द्रप्रकाश कुमरे पिता श्री दादूराम कुमरे के 9 फरवरी 2022 से आवेदन पत्र प्रस्तुत किये बिना व सूचना दिये बिना अनाधिकृत रूप से कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहने पर उन्हें इस सूचना के प्रकाशन की तिथि से 7 दिवस के अंदर शासकीय कर्तव्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने पर म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के अनुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी रहेंगे ।


