शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी की प्राचार्या श्रीमती अंजली गद्रे के मार्गदर्शन में गत दिनों विद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन मेला संपन्न हुआ । इस मेले में विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी गईं । मेले में विद्यार्थियों द्वारा कैरियर संबंधी बनाये गये पोस्टर और प्रसिध्द व सफल व्यक्तियों की परिचय प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन कर सभी ने सराहना की ।
संस्था की कैरियर काउंसलर एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ.अभिलाषा भांगरे ने बताया कि कैरियर मार्गदर्शन मेले में शासकीय इंदिरा गांधी पॉलिटेक्निक छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉ.आलोक यादव, संतोष साहू एकेडमी के श्री संतोष साहू और सोनी कॉलेज के श्री मनोज सोनी ने परंपरागत और नवनिर्मित कैरियर समस्या समाधान एवं निवारण, तकनीकी संस्थाओं में पहुंचकर अपना कैरियर बनाने और प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को दी। मेले में पूर्व विद्यार्थियों से प्रेरक संवाद के अंतर्गत विद्यालय की पूर्व छात्रा कुमारी हिमानी गिराहरे, योगा प्रशिक्षक श्री अजय सूर्यवंशी और मोबाईल रिपेयर प्रशिक्षक श्री सतीश वानवंशी ने अपनी सफलता की कहानी सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।


