राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण एवं साक्षरता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आज जिले के विकासखंड परासिया के ग्राम सहपानी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन" विषय पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई । मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, छिंदवाड़ा के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के उपाय बताये ।
मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, छिंदवाड़ा के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री सुनील गहुंखेड़कर ने बताया कि प्रतियोगिता में शाला के प्राचार्य श्री अवधेश शर्मा द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के उपायों पर जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी देबिना मरकाम ने प्रथम, कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी खुशबू साहू ने व्दितीय और कक्षा 9वीं के छात्र श्री पारस कहार ने तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किये। इसी प्रकार 5 सांत्वना पुरूस्कारों में कुमारी निकिता उईके, श्री कपिल धुर्वे, कुमारी चाँदनी कहार, कुमारी प्रतिभा कनौजिया और कुमारी अर्शीनाज को ऊर्जा बचत उपकरण दिये गये। कार्यक्रम में जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री गहुखेड़कर के साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सर्वश्री महिपाल धुर्वे, उपेन्द्र राज व कमलेश कुमार सूर्यवंशी द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

