विकास यात्रा के लिए रूट चार्ट एवं तिथिवार कार्यक्रम तैयार कर भेजने के निर्देश दिए
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण में मासिक प्रगति की सेक्टरवाईज समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विगत बैठक में जनवरी माह में एक लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया था, जिसकी उन्होंने विस्तार से सेक्टरवाईज समीक्षा की और अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 12 लाख 63 हजार 553 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष कार्ड भी गति के साथ बनाएं। सेक्टर अधिकारी फील्ड में जाकर इस कार्य की मॉनिटरिंग करें, एसडीएम भी स्वयं रुचि लेकर अपने अमले की मदद से कार्य में गति लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले की लक्ष्य पूर्ति 90 प्रतिशत तक ले जाएं। जिले की ग्राम पंचायतवार लक्ष्य पूर्ति की सूची तैयार करें और जिन ग्राम पंचायतों में 80 प्रतिशत से कम लक्ष्य पूर्ति हुई है, सेक्टर अधिकारी उन पर विशेष फोकस एवं विशेष प्रयास करते हुए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करें और अधिक से अधिक कार्ड बनवायें। इस कार्य में पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लें। अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा 5 फरवरी से जिले में आयोजित विकास यात्रा की अनुविभागवार व तिथिवार कार्ययोजना एवं रूट चार्ट तैयार कर जिला स्तर पर भेजने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही विकास यात्रा के संबंध में शासन के नवीन दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। उन्होंने विकास यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही विकासखंड स्तर पर भी सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करने और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, नगर निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह व उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह सहित विभिन्न सेक्टरों के सेक्टर ऑफिसर व जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से शामिल हुए, जबकि सभी एसडीएम, अन्य सेक्टर ऑफिसर व खंड स्तरीय अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए।