सिविल अस्पताल सौंसर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री ने बताया कि कार्यशाला में एनीमिया का स्वास्थ्य पर प्रभाव, एनीमिया के संकेत लक्षण, एनीमिया के कारण, एनीमिया के बचाव आदि पर चर्चा करने के साथ ही एनीमिया की रोकथाम के लिये आयरन सीरप व आयरन गोली के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में आयरन एवं विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करने का महत्व बताया गया तथा पोषक तत्वों से भरपूर फोर्टीफाइड आहार का अधिक मात्रा में उपभोग करने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान की बैठक में बताया गया कि आगामी 7 फरवरी से 9 मार्च तक दस्तक अभियान आयोजित किया गया है। इस अभियान में एनीमिया की फॉलोअप जांच और 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का विटामिन ए अनुपूरण किया जायेगा। बैठक में नायब तहसीलदार श्री एस.एन.मरावी व सुश्री पूर्णिमा भगत, सीडीपीओ श्री कमल कुमार, सीएमओ सर्वश्री शिवकुमार, जयप्रकाश रजक, चंद्रमोहन व सुरेन्द्र, एसडीओ पीएचई श्री एसके गाड़गे, बीईओ श्री विजय कुमार धुरडे, बीआरसी श्री राजेश भोजने, रीजनल को-ऑर्डीनेटर एविडेन्स ऐक्शन श्री दुर्गा प्रसाद कटरे, बीसीएम श्री श्रीराम अहिरवार और सुपरवाईजर श्री सुनिल वाहने उपस्थित थे।
सौंसर में एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय अंतर्विभागीय कार्यशाला संपन्न
January 31, 2023
0
राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर श्री श्रेयांस कुमुट की अध्यक्षता में आज तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय अंतर्विभागीय कार्यशाला संपन्न हुई । कार्यशाला के बाद दस्तक अभियान के अंतर्गत व्दितीय चरण के क्रियान्वयन के लिये बीटीएफ बैठक भी संपन्न हुई ।
Tags


