![]() |
सीआईएल डीपी विनय रंजन, जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव, वेकोलि निदेशकगण व श्रमिक नेताओं ने विजेता टीम को दी बधाई।
गुढ़ीअम्बाड़ा/नागपुर --- वेकोलि के नागपुर में आयोजित कोल इंडिया अंतर कम्पनी क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दिनाँक 21.01.2023 को कोल इण्डिया निदेशक (कार्मिक)विनय रंजन जी के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ।
आज का फ़ाइनल मैच NCL और WCL टीम के बीच हुआ, NCL की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए WCL टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 101 रन का लक्ष्य दिया। उपरोक्त लक्ष्य को वेकोलि (WCL) की टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन के साथ 19 ओवरों में ही छूकर विजेता टीम का ख़िताब हासिल कर लिया।
मैन ऑफ दी सीरीज़ वेकोलि खिलाड़ी सुल्तान और मैन ऑफ दी मैच वेकोलि नागपुर क्षेत्रीय मुख्यालय के राजभाषा विभाग में कार्यरत सर्वजीत सिंह रहे।
आज के इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोल इण्डिया निदेशक (कार्मिक)विनय रंजन के साथ जेबीसीसीआई सदस्य-सह-वेकोलि संचालन समिति सदस्य शिवकुमार यादव, वेकोलि निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (तकनीकी)(संचालन) जे. पी. द्विवेदी, निदेशक (तकनीकी) (पी&पी) ए.के. सिंह, वेकोलि संचालन समिति सदस्य फ़्रांसिस दारा, सी.जे. जोसेफ़ एवं सतीश गबाले, वेकोलि कल्याण मण्डल सदस्य ब्रिजेश सिंह,कामेश्वर राय, मुरली चिंतलवार एवं अजय पाल यादव की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
वहीं बड़ी संख्या में वेकोलि अधिकारी एवं कर्मचारीगण दर्शक के रूप में उपस्थित रहे और इस शानदार मैच का आनंद लिया।


