वेकोलि पेंच क्षेत्र की नेहरिया भूमिगत खान में इंटक एवम एटक श्रम संघ द्वारा श्रमिकों की मांगों को लेकर खदान प्रबंधक कार्यालय में जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। श्रमिक संगठनों द्वारा वेकोलि मुख्यालय के आदेश के मुताबिक समस्त कामगारों की पदोन्नती 05 जनवरी 23 को होना था परंतु आज दिनांक तक आप्राप्त है। नेहरिया खान में पिछले 04 माह से कार्मिक प्रबंधक नही होने के कारण कामगारों की समस्यो का समाधान नहीं हो पा रहा है। भारत सरकार और कोल इंडिया द्वारा जारी आदेश जिसमे भविष्य निधि राशी पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स कटौती करना सुनिश्चित किया गया है । कामगार द्वारा जो छुट्टियां ली जा रही है छुट्टियों के बीच में संडे या संबेतानिक अवकाश अता है तो अतिरिक्त छुट्टियां काट ली जा रही है एवम उन छुट्टियों का भुगतान भी नही किया जा रहा है। इन तमाम मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन के साथ इंटक एवम एटक श्रम संघ ने खान प्रबंधक से चर्चा की चर्चा उपरांत खान प्रबंधक ने यह आश्वासन दिया की मजदूरों को मिलने बाली पदोन्नति का आदेश दिनांक 14 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन मे
मनोज तिवारी उदय प्रताप सिंह जितेंद्र प्रजापति राम खिलावन दिवाकर अक्षय निगम चंद्रदेव बालसुग्रीव यादव प्रकाश साहू महेंद्र चौकसे तेजू प्रसाद जुगल किशोर गजेंद्र ब्रह्मबंसी असलम सिद्धीकी सचिव दुर्विजय सिंह राजेश पासवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
========
शिकायत की जांच करने समिति पहुंची टीम
परासिया। सेवा सहकारी साख समिति चांदामेटा के खिलाफ की गई जांच शिकायत की जांच करने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा गठित की गई टीम द्वारा मंगलवार को निरीक्षण कर किसानों के बयान लिए गए। समिति कार्यालय भाजीपानी में सुबह लगभग 11 बजे पहुंची टीम ने दर्जनों किसानों के बयान लेते हुए उनके द्वारा की गई शिकायत के परिपेक्ष में शासन द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार किसानों को समझाइश दी गई। सहायक प्रबंधक अभय कुमार जैन ने बताया कि सेवा सहकारी समिति के कुछ सदस्य एवं किसानों द्वारा शिकायत की गई थी कि समिति द्वारा उनके भू अभिलेख में बंधक दर्ज किया गया है जबकि उनके द्वारा सहकारी समिति से ऋण नहीं लिया गया है। श्री जैन ने बताया की शासन के आदेश अनुसार किसानों के भू अभिलेख में एनसीएल दर्ज किया गया है जो कि उनके द्वारा लिए जाने वाले ऋण की साख सीमा होती है। लेकिन किसान इसे कर्ज मान रहा है। जबकि वर्तमान में किसानों को जारी किए गए नोटिस में केवल वही राशि अंकित है जो उन्होंने सोसाइटी ऋण एवम खाद्य बीज के रूप में ऋण लिया गया है।किसानों के मन में भ्रम पैदा हो रहा है उसे दूर किए जाने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

