मृतको के शव को दमोह ले गए परिजन
जहर सेवन से मां बेटी की हुई थी मौत
परासिया। आबकारी विभाग में पदस्थ आरक्षक राजकुमार सरआम की पत्नी व पुत्री की सोमवार को जहर सेवन के कारण मौत हो गई। सूचना मिलते ही पत्नी का मायका पक्ष देर रात दमोह से छिंदवाड़ा पहुंचा और शवों का पोस्टमार्टम कराकर दमोह ले गए। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं आबकारी आरक्षक राजकुमार सरआम वर्तमान में परासिया पुलिस की अभिरक्षा में है। पुलिस का कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद मायके पक्ष ने परासिया आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। जिसके पश्चात पुलिस जांच कार्रवाई प्रारंभ होगी । परासिया भट्टी मौहल्ला निवासी आबकारी आरक्षक राजकुमार उसकी 30 वर्षीय पत्नी सीमा सरयाम व सात वर्षीय पुत्री नैनसी की सोमवार शाम जहर सेवन की बात सामने आई थी। जिसके पश्चात तीनों को परासिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया था। पति राजकुमार पत्नी व पुत्री को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच उपरांत पत्नी सीमा को तत्काल ही मृत घोषित कर दिया था। वहीं पुत्री नैनसी का इलाज के दौरान कुछ समय बाद मौत हो गई थी। बताया जा रहा है पत्नी और बेटी कि मौत की जानकारी लगते ही आरक्षक राजकुमार मौके से फरार हो गया था। जिसे रात्रि में ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुुलिस जांच में प्रथम दृष्टया बात सामने आई है कि राजकुुमार शराब पीने का आदि था । जिस बात को लेकर आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। घटना के दिन भी राजकुमार शराब केे नशे में था और उनकेेे बीच विवाद हुुआ था।

