कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिले के विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया और पांढुर्णा में 9 फरवरी को जल जीवन मिशन की थीम पर 13 ग्रामों और 31 वार्डो में विकास यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें 45 ग्रामों के ग्रामवासी और 55 वार्डो के नगरवासी शामिल होंगे । विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरण के साथ ही विभिन्न योजनाओं में छूटे हुये हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव में विकास यात्रा प्रात: 8 से शाम 6 बजे तक नगरपालिका जुन्नारदेव के 8 वार्डों में जायेगी और वार्ड क्रमांक-18 में सभा होगी जिसमें वार्ड क्रमांक-11 से 18 तक के वार्डवासी शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा की नगरपालिका अमरवाड़ा में विकास यात्रा प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक वार्ड क्रमांक-15, दोपहर 12 से 2 बजे तक वार्ड क्रमांक-4, दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक वार्ड क्रमांक-12 और शाम 4 से 6 बजे तक वार्ड क्रमांक-8 में जायेगी । विकास यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक-15 के चौरई रोड तिराहा में सभा होगी जिसमें वार्ड क्रमांक-4, 5, 14 व 15, वार्ड क्रमांक-4 के बस स्टैंड में सभा होगी जिसमें वार्ड क्रमांक-2, 3, 12 व 13, वार्ड क्रमांक-12 के थाना क्षेत्र में सभा होगी जिसमें वार्ड क्रमांक-8, 10 व 11 और वार्ड क्रमांक-8 के ग्राम रामझिरा कुंआ के पास सभा होगी जिसमें वार्ड क्रमांक-एक, 6, 7 व 9 के वार्डवासी शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र चौरई में विकास यात्रा प्रात: 8 से 10 बजे तक ग्राम थांवरी, प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक ग्राम सागर, दोपहर 12 से 2 बजे तक ग्राम रामगढ़, दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक ग्राम हिवरखेड़ी और शाम 4 से 6 बजे तक ग्राम बारहवरयारी जायेगी । विकास यात्रा के दौरान ग्राम कुंडा में आयोजित सभा में ग्राम थांवरी, सांवरी, मेहगोरा व कुंडा, ग्राम परासिया में आयोजित सभा में ग्राम सागर, परासिया, हरनभटा, पिपरिया मानसिंह, गोपालपुर व नारायणपुर, ग्राम रामगढ में आयोजित सभा में ग्राम घोघरी, जुरतरा, आमाबोह, रामगढ, पिपरिया फतेहपुर, तुण्डवाड़ा, देवरीकला व कलकोटी, ग्राम हिवरखेड़ी में आयोजित सभा में ग्राम केवलारीसंभा, हिवरखेड़ी, पिंडरईसराफ व मढुआढाना और ग्राम बारहवरयारी में आयोजित सभा में ग्राम धनौरा व बारहवरयारी के ग्रामवासी शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र सौंसर में विकास यात्रा प्रात: 8 से 10 बजे तक ग्राम पालामउ, प्रात: 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ग्राम सरोरा, दोपहर एक से 3 बजे तक ग्राम चिखलीकला और दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक ग्राम चारगांवकर्बल जायेगी। विकास यात्रा के दौरान ग्राम पालामउ में आयोजित सभा में ग्राम पालामउ व कोडामउ, ग्राम सरोरा में आयोजित सभा में ग्राम गाडरवाड़ा, सरोरा, पठरानाई व बुचनई, ग्राम चिखलीकला में आयोजित सभा में ग्राम चिखलीकला और ग्राम चारगांवकर्बल में आयोजित सभा में ग्राम कामठी, खापानियर, राजेगांव व चारगांवकर्बल के ग्रामवासी शामिल होंगे । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में विकास यात्रा नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में प्रात: 9 से शाम 6 बजे तक वार्ड क्रमांक-3 के खजरी रोड, गुलमोहर लॉन, ढिमरीढाना व गिट्टी खदान, वार्ड क्रमांक-4 के अमन कॉलोनी, कुकड़ा जगत व शिवम सुंदरम कॉलोनी, वार्ड क्रमांक-10 के महुआ टोला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व खापाभाट, वार्ड क्रमांक-9 के मोहरली, खैरीभोपाल व लहगडुआ और वार्ड क्रमांक-18 के अजनिया, कबाड़िया, कुसमैली व सिवनी प्राणमोती जायेगी । यात्रा के दौरान कुकड़ा जगत जोन ऑफिस में दोपहर 12:30 बजे और सिवनी प्राणमोती गोसाई मोहल्ला में शाम 5 बजे सभा होगी जिसमें संबंधित क्षेत्रों के वार्डवासी शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र परासिया में विकास यात्रा प्रात: 9 से शाम 6 बजे तक नगर पंचायत बड़कुही के वार्ड क्रमांक-एक नवीन कार्यालय भवन से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक-15, 12, 14, 13, 8, 7, 6, 5, 4 ,9, 10, 11, 3 और 2 के मार्गो से होते हुये नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर समाप्त होगी । यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक-2 नेहरू स्टेडियम में प्रात: 8 बजे, पुराने नगर परिषद भवन के पास दोपहर 12 बजे, भोपाल बस्ती में शाम 4 बजे और दुर्गा मंदिर के पास शाम 6 बजे सभा होगी जिसमें संबंधित वार्ड के वार्डवासी शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र पांढुर्णा में विकास यात्रा प्रात: 8 से 10 बजे तक ग्राम उमरीकला, प्रात: 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ग्राम लिंगाएलेतीर, दोपहर एक से 3 बजे तक ग्राम पेंडोनी और दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक ग्राम बनगांव जायेगी । यात्रा के दौरान ग्राम उमरीकला में आयोजित सभा में ग्राम उमरीकला व हिवरापृथ्वीराम, ग्राम लिंगाएलेतीर में आयोजित सभा में ग्राम जाटलापुर, लव्हाना, मोहखेड़ी व लिंगाएलेतीर, ग्राम पेंडोनी में आयोजित सभा में ग्राम पेंडोनी और ग्राम बनगांव में आयोजित सभा में ग्राम बनगांव, हरदौली व बिरौली के ग्रामीणजन शामिल होंगे ।


