ग्राम पंचायत कुहिया में आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत कुहिया और भाजीपानी में आयोजित ग्राम सभा में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और समाधान के लिये आश्वस्त किया । उन्होंने ग्राम पंचायत कुहिया में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों के पोषण आहार की जानकारी प्राप्त की । इस दौरान तहसीलदार श्री अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार सुश्री दृष्टि चौबे, पंचायत इन्स्पेक्टर, ग्राम सचिव, पटवारी आदि उपस्थित थे ।


