जिले के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में आज स्वच्छता की थीम पर विकास यात्रा प्रथम चरण में स्कंद माता मंदिर से प्रारंभ होकर बिंद्रा कॉलोनी, रामबाग चूना भट्टा, बसंत कॉलोनी, सेंगरवाड़ा, कॉलेज रोड होते हुए नरसिंहपुर नाका क्षेत्र पहुंची जहां सभा के आयोजन और हितलाभ का वितरण हुआ तथा व्दितीय चरण में नरसिंहपुर नाका काली मंदिर क्षेत्र से प्रारंभ होकर लाल पार्क नई आबादी, गांधीगंज से शनिचरा बाजार पहुंची जहां सभा के आयोजन और हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करने के साथ ही विकास यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान कुल 177 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
जिले के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के नोडल अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार योजना के अंतर्गत 6 हितग्राहियों व संबल योजना के अंतर्गत 42 हितग्राहियों और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत एक हितग्राही को हितलाभ वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 15 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया और 112 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया ।

