जिले के विधानसभा क्षेत्र चौरई के पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे ने गत दिवस संत रविदास जयंती पर ग्राम सिहोरामाल में संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण और कन्या पूजन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया एवं लगभग 16 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया । यात्रा के दौरान ग्राम चीचगांव में भी 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी केंद्र का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री दुबे को एडीएम श्री ओमप्रकाश सनोडिया ने विकास यात्रा का ध्वज सौंपा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री दुबे ने कहा कि आज से प्रदेश भर में 25 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जा रही है जो प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण के संकल्प व जनहितैषी सोच है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, समृध्द व शक्तिशाली देश-प्रदेश का निर्माण हो रहा है। विकास यात्रा का उद्देश्य नए हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करना, विभिन्न योजनाओं का लाभ देना, पहले के हितग्राहियों से संवाद स्थापित करना और छूटे हुए हितग्राहियों का नाम जोड़ना और केंद्र व प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है । उन्होंने एडीएम श्री सनोडिया, एसडीओपी श्री पी.एस.बालरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राधेश्याम रघुवंशी, श्री वीरपाल इनवाती व श्री कमलेश वर्मा के साथ हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, मातृ वंदना व लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसानों को क्रेडिट कार्ड व व्हील चेयर के वितरण सहित अन्य विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य श्री रिक्खीराम वर्मा व श्री मनोज लिल्हारे, जनाधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संदीप रघुवंशी, अन्य जनप्रतिनिधि, विकासखंड के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे ।

