पिछड़ा वर्ग के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के सभी विद्यार्थियों के पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदन नवीनीकरण के लिये एन.आई.सी. द्वारा निर्मित पोस्ट मैट्रिक पोर्टल 2.0 के माध्यम से भरे जाने के लिये पुनः खोल दिया गया हैं। जिले के पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 का छात्रवृत्ति का नवीनीकरण छात्रवृत्ति आवेदन नहीं कर सके है, वे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये नवीनीकरण की लिंक खुली हुई हैं। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिये नवीन छात्रवृत्ति पोर्टल एम.पी.टॉस में ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति के लिये नवीन आवेदन नहीं कर सके हैं, वे एप्लाई करते समय इंटरमिडियेट ऑप्शन का चयन कर आवेदन कर सकते हैं। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने पिछड़ा वर्ग के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के ऐसे सभी विद्यार्थियों से पोस्ट मैट्रिक पोर्टल 2.0 से छात्रवृत्ति नवीनीकरण और छात्रवृत्ति पोर्टल एम.पी.टॉस से नवीन छात्रवृत्ति के आवेदन भरने का अनुरोध किया है जो किसी कारणवश छूट गये हैं ।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि जिले में संचालित शासकीय/अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् पिछड़े वर्ग के ऐसे छात्र जो किसी कारणवश वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पाये हैं, उन सभी छात्र/छात्राओं के लिये यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है । उन्होंने ऐसे सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिये छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 से नवीनीकरण एवं नवीन छात्रवृत्ति पोर्टल एम.पी.टॉस पर नवीन छात्रवृत्ति पोर्टल ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन करें, अन्यथा आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा ।


