सेवा भगत की भावना से ओतप्रोत जुन्नारदेव वासी लगातार कर रहे शिव भक्तों की सेवा
पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन का भी मिल रहा अभूतपूर्व सहयोग
जुन्नारदेव ----- भगवान शिव की नगरी के नाम से पहचाने जाने वाला जुन्नारदेव क्षेत्र वर्तमान में महाशिवरात्रि के पूर्व पूर्णतः शिवमय रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में महादेव की यात्रा पर निकले हुए भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारों के आयोजनों को देखकर लगाया जा सकता है। नगर वासी भगवान शिव के भक्तों के लिए शीतल पेयजल के साथ-साथ स्वादिष्ट भंडारे का भी आयोजन जगह-जगह कर रहे हैं। शिव भक्त भी भंडारों में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर संतुष्टि प्राप्त कर रहे हैं, और नगर वासियों की इस सेवा को भगवान शिव की महिमा मानकर आगे बढ़ रहे हैं।
इन स्थलों पर होता है भव्य भंडारा ---- जुन्नारदेव क्षेत्र की बात करें तो लगभग 10 से 12 स्थलों पर छोटे बड़े भंडारों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में ट्रेन से आने वाले शिव भक्तों के लिए स्थानीय शिव भक्तों द्वारा स्टेशन परिसर में स्थित माता मंदिर में ही भव्य भंडारे का आयोजन अल सुबह से देर रात्रि तक किया जा रहा है। इस भंडारे में मुख्य रूप से मुकेश चौरसिया के साथ सहयोगी वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद नगर पालिका अपीली समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार संजय जैन, वार्ड क्रमांक 9 के युवा पार्षद अमित यादव, नारायण सोनी सहित अनेकों शिवभक्त इस भंडारे में शिव भक्तों को प्रसाद उपलब्ध करा रहे हैं, इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ समूचे नगर का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
शिव के सेवक भंडारा समिति द्वारा भव्य भंडारा ---- शिव की नगरी जुन्नारदेव पहली पायरी भगवान शिव के गण पर भगवान शिव के भक्त कमल मदान के कुशल मार्गदर्शन में लगातार 13 वर्षों से भव्य भंडारे का आयोजन होता चला आ रहा है, इस वर्ष भी इस भंडारे में लाखों की संख्या में शिव भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं जहां पर श्री मदान के साथ उनके सहयोगी बड़ी संख्या में शिव भक्तों को भंडारा वितरित कर रहे हैं जिसमें स्थानीय जनों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोग भी भंडारे में शिव भक्तों की सेवा करते नजर आ रहे हैं, यह भंडारा विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करने के साथ प्रारंभ होता है और शिवरात्रि के पश्चात पूजन अर्चन और प्रतिमा विसर्जन से भंडारा समाप्त होता है।
हमारे हनुमान मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारा ----- भगवान शिव की आस्था का केंद्र जुन्नारदेव क्षेत्र में तामिया रोड पदम पठार पर स्थित हमारे हनुमान मंदिर प्रांगण में भी भव्य भंडारा शिव भक्तों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में महादेव मेला पहुंचने वाले श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। लगभग 1 सप्ताह तक चलने वाले इस भंडारे में लाखों की संख्या में शिवभक्त भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते नजर आ रहे हैं। भंडारा समिति द्वारा सुबह के चाय नाश्ते की व्यवस्था भी मेला यात्रियों के लिए की जा रही है। लगभग 40 से 50 युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ जनों की टीम भंडारे में पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान कर रही है।
पुलिस प्रशासन का भी मिल रहा पूर्ण सहयोग --भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए महादेव पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक स्तर पर उचित व्यवस्थाएं बनाई जा रही है साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा भी पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्था भी बनाई जा रही है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के अवस्थी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के निर्देशन में समूचे जुन्नारदेव क्षेत्र में भंडारा स्थलों से लेकर जगह-जगह मेला यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है।
नगर पालिका प्रशासन का भी मिल रहा पूर्ण सहयोग नगरीय क्षेत्र के अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में भी अपने कर्मचारी और पानी के टैंकरों को पहुंचा कर मेला यात्रियों की सेवा की जा रही है। *नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे़ एवं नगर पालिका सीएमओ एलपी सक्सेना* के कुशल मार्गदर्शन में नगरपालिका कर्मी भंडारा स्थलों के साथ-साथ पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में भी सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अपनी अन्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, साथ ही नगर पालिका भंडारा स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पानी के टैंकर भी मेला यात्रियों के लिए मुहैया करा रही है।


