विकास यात्रा में प्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री कावरे भी हुये शामिल
![]() |
जिले के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में आज प्रधानमंत्री आवास योजना की थीम पर विकास यात्रा प्रथम चरण में बरारीपुरा से प्रारंभ होकर पटेल कॉलोनी, सरन काम्पलेक्स व चित्रकूट काम्पलेक्स होते हुये चर्च कंपाउंड व विवेकानंद कॉलोनी पहुंची जहां सांई मंदिर के पास दोपहर की सभा में विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के बाद प्रथम चरण का समापन हुआ । विकास यात्रा के व्दितीय चरण में यात्रा गुर्रया रोड, बजरंग नगर, संचार कॉलोनी, सुंदर देवरे नगर, राज नगर व सिविल लाईन होते हुये पंचशील नगर पहुंची जहां मैदान में यात्रा के समापन पर सभा के आयोजन के साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। विकास यात्रा के दौरान कुल 203 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। यात्रा के दौरान गुरैया रोड पर हुये कार्यक्रम में प्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे शामिल हुये और उन्होंने शासकीय योजनाओं व उनसे लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त की तथा हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया ।
जिले के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के नोडल अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार योजना के अंतर्गत 11 हितग्राहियों व संबल योजना के अंतर्गत 42 हितग्राहियों और विभिन्न पेंशन योजना के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 20 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया और 128 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया ।


