छिंदवाड़ा:- जिला मुआथाई वेलफेयर एसोसिएशन से सम्बद्धता प्राप्त दिशा मिक्स मार्शल आर्ट छिंदवाड़ा के सचिव कमलेश पवार डब्ल्यू एम सी (WMC) ऑल इंडिया काउंसिल के सर्टिफाईड जज ,रेफरी और कोच मेघा वानखेड़े ने बताया की WMC वर्ल्ड मुआयथाई काउंसिल द्वारा आयोजित इंदौर के इंदौर पब्लिक स्कूल मैं 2 से 5 फरवरी तक आयोजित की गई मुआयथाई नेशनल चैंपियनशिप मे मध्य प्रदेश टीम ने 43 स्वर्ण पदक जीत कर ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया दूसरे स्थान पर असम तीसरे स्थान पर बस्ट बंगाल ने अपना दबदबा बनाया। इस चैंपियनशिप में 17 राज्यों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे मध्य प्रदेश के 130 खिलाड़ी थे WMC प्रो एम में 25 फाइट्स खेली गई और मैन कार्ड में 5 फाइट्स खेली गई। और अन्य कई कैटेगरी में फाइट खेली गई। बेस्ट टाइटल बेल्ट में मेहुल ने स्वर्ण पदक पाकर महाराष्ट्र का नाम रोशन किया ।
इस चैंपियनशिप में छिंदवाड़ा जिले के 2 स्वर्ण पदक 2 रजत पदक और 2 कांस्य पदक प्राप्त करते हुए अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रोनिका उइके WMC प्रो एम रैंकिंग सिरिस 11 की फर्स्ट वूमेन प्लेयर मार्किंग ऑफ 28 आउट ऑफ 30 ओनली 2 पॉइंट रैंकिंग सिरिस से पीछे रह गई भोपाल जिले के शिवम चौरसिया को नेशनल मुआयथाई एथलीट ऑफ द ईयर के सम्मान से समान्नित किया गया।
छिंदवाड़ा जिले के विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे:
स्वर्ण पदक 1.रहनुमा अंसारी 2. उत्पन्ना उइके
रजत पदक 1. ममता परानी 2. रोनिका उइके
कांस्य पदक 1. वैष्णवी दुबे 2. करीना उइके
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पुरशोत्तम दधीचि रहे जिन्हें हाल ही में कत्थक के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर फिल्म और टी.वी. आर्टिस्ट अली, प्रमुख प्रमोटर बालकृष्ण शेट्टी, व्यवस्थापक निदेशक आशुतोष दधीचि तकनीकी निदेशक मोहम्मद नावेद भी मौजूद रहे। मध्यप्रदेश मुआयथाई एसोसिएशन के चेयरमैन विश्वामित्र आवडी शिहान जयदेव शर्मा,अध्यक्ष आशुतोष दधीचि इंदौर सचिव राजेश मालवीय छिंदवाड़ा कोसाध्यक्ष संतोष राठौर भोपाल,ब्रज गोपाल सिंह तथा छिंदवाड़ा जिला मुआथाई वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल सचिव राजेश मालवीय राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज छिंदवाड़ा की प्रिंसिपल डॉक्टर अजरा एजाज स्पोर्टस ऑफिसर डॉक्टर अजय ठाकुर मुखिया लिपिक प्रमोद झाडे मुखय प्रशिक्षक स्वेता सक्सेना, वैशाली वर्मा, मनीष बंदेवार, शिखा राउत ने खिलाड़ियों को उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर बधाइयां और शुभकामनाएं दी।


