जिले के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में आज खेलो इंडिया की थीम पर विकास यात्रा प्रथम चरण में एकता कॉलोनी से प्रारंभ होकर पंप हाउस कॉलोनी, कृषि विज्ञान केंद्र नागपुर रोड होते हुए राजा की बगिया के पीछे का क्षेत्र से होकर वर्धमान सिटी पहुंची जहां दोपहर की सभा में विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करने के बाद सभा का समापन हुआ। यात्रा के व्दितीय चरण की शुरुआत पचमढ़ी ढाना फ़िल्टर रोड से हुई जो फोकट नगर, आनंद लॉन के पास से होकर पाठाढ़ाना क्षेत्र, सुभाष कॉलोनी, पटेल कॉलोनी होते हुए कोल्हाढाना पहुंची जहां शाम की सभा संपन्न हुई जिसमें हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया । यात्रा के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनगांव में खेलो इंडिया की थीम पर बच्चों ने खेलकूद का प्रदर्शन किया । विकास यात्रा के दौरान कुल 299 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
जिले के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के नोडल अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार योजना के अंतर्गत 14 हितग्राहियों व संबल योजना के अंतर्गत 50 हितग्राहियों और विभिन्न पेंशन योजना के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 35 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया और 198 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया ।


