कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुरेन्द्र पन्नासे के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगाँव के खाद्य प्रसंस्करण वैज्ञानिक डॉ.ध्रुव श्रीवास्तव द्वारा जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लगभग 12000 स्व-सहायता महिला समूहों को प्रशिक्षित कर और मिलेट मिशन से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराते हुये आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में आज जिले के ग्राम बांकी में कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगाँव के खाद्य प्रसंस्करण वैज्ञानिक डॉ.श्रीवास्तव द्वारा मिलेट प्रसंस्करण पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह की 22 महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को मिलेट व्यंजन का प्रशिक्षण दिया गया तथा व्यावहारिक रूप से मिलेट उत्पाद बनाना सिखाया गया । इसी प्रकार तकनीकी अधिकारी शस्य विज्ञान डॉ.एस.के.अहिरवार द्वारा मिलेट उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल की संस्थापक सुश्री मोनिका जैन का सराहनीय सहयोग रहा ।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता महिला समूहों को उद्योग विभाग के माध्यम से क्रेडिट लिंकेज भी कराया जा रहा है जिससे समूह की इन महिलाओं की आर्थिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सकें। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार और जिला प्रबंधक श्री संजय डेहरिया लगातार उन्हें प्रेरित कर रहे हैं जिससे वे प्रशिक्षित होकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें । उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष में मिलेट उत्पादों के व्यंजनों की मांग और विक्रय की संभावनाओं के दृष्टिगत अब जिले के स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मिलेट व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर उन्हें लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा


