जिले के विधानसभा क्षेत्र पांढुर्णा के विकासखंड पांढुर्णा के 4 ग्रामों में आज प्रधानमंत्री आवास योजना की थीम पर विकास यात्रा संपन्न हुई । विकास यात्रा का शुभारंभ विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम धावड़ीखापा से हुआ । इसके बाद विकास यात्रा
ग्राम परसोड़ी, गुजरखेड़ी और राजोराकला पहुंची । यात्रा के दौरान ग्राम धावड़ीखापा में आयोजित सभा में ग्राम नीलकंठ व धावड़ीखापा, ग्राम परसोड़ी में आयोजित सभा में ग्राम परसोड़ी, खेड़ीधान व कामठीखुर्द, ग्राम गुजरखेड़ी में आयोजित सभा में ग्राम गुजरखेड़ी, जुनापानी व अंबाड़ाखुर्द और ग्राम राजोराकला में आयोजित सभा में ग्राम राजोराकला, दुधा, चिचघाट, उमरीकला, जटलापुर व लव्हाना के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों व कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं और ग्रामवासियों ने सहभागिता की । विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरित किया गया और शासन की जनहितैषी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई ।


