जिले में विकास यात्रा के दौरान प्रतिदिन किसी एक थीम पर विकास यात्रा निकाली जा रही है तथा मंगलवार को लाड़ली लक्ष्मी योजना की थीम पर विकास यात्रा निकाली गई । विकास यात्रा के दौरान जिले के विधानसभा क्षेत्र चौरई के ग्राम बांकानागनपुर, मरकाहांडी, चंदनवाड़ा, लोहारा और बाम्हनवाड़ा में आयोजित सभाओं तथा विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव की नगरपालिका जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक-10 भगतसिंह वार्ड में आयोजित सभा में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का पूजन और स्वागत करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । इन लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं द्वारा अपने हाथ में “मैं लाड़ली हूं मामा जी की-धन्यवाद” की तख्ती पकड़कर अपने जोश व उत्साह को प्रदर्शित भी किया । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र परासिया की नगर पंचायत चांदामेटा में लाडली लक्ष्मी सेल्फी पॉइंट बनाया गया जहां जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने लाड़ली बालिकाओं के साथ उत्साहपूर्वक सेल्फी ली ।


