प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 फरवरी को पुलिस परेड ग्राउंड नेहरू नगर भोपाल में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत चयनित प्रदेश के युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे । इसी तारतम्य में छिंदवाड़ा जिले के चयनित 107 युवाओं को भी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत नियुक्ति पत्र प्रदाय किये जायेंगे । इन युवाओं की बस को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण ने आज कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर भोपाल के लिये रवाना किया। साथ ही सभी युवाओं से चर्चा कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री गौरव कुमार जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


