- भारत सरकार आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय मिशन योजना अंतर्गत हर्रई तहसील ऑफिस के बाजू में आयुष मेले का आयोजन किया गया।इस आयुष मेले में वात रोग,संधिवात,गठियावात,चर्म रोग,पेट के रोग,दमा रोग,स्त्री रोग के अलावा अन्य रोगों की विशेषज्ञों के द्वारा आयुष पद्धतियों (आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक) चिकित्सकों के माध्यम से 560 आयुर्वेदिक ओर 310 होम्योपैथिक मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण किया गया।इस मौके पर डॉक्टर सजल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयुष विभाग की ओर से आयुष मेले लगाकर लोगों को निशुल्क बीमारियों की जांच कर दवा उपलब्ध करा रही है ताकि गरीब से गरीब लोग अपना इलाज कराकर निरोग बन सके।आयुष मेले में अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह भी पहुचे।


