छिंदवाड़ा/बिसापुर:- श्रीराम लीला संस्कृति जन जागरण मण्डल प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा ग्राम बीसापुर कलाँ के ग्राम पंचायत ग्राउंड में नौ दिवसीय भव्य एवं दिव्य श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें आज 5 फरवरी 2023 को शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में ग्राम बिसापुर कलाँ के सरपंच वेदप्रकाश सिसोदिया, पुनाराम रत्ने ,रघुवीर अमृते, नन्हे सिंह सिसोदिया,झब्बू वंशकार, विनोद वंशकार सहित समस्त ग्राम के वरिष्ठ एवं मातृशक्ति के कर कमलों से प्रभु श्री विष्णु जी सहित लक्ष्मी जी एवं रामचरितमानस का पूजन कर किया गया,इस कार्यक्रम में सभी धर्म प्रेमी बंधु सादर आमंत्रित है।


