जिले के विधानसभा क्षेत्र चौरई में खेलो इंडिया की थीम पर आज विकास यात्रा ग्राम खैरीखुर्द से प्रारंभ हुई तथा ग्राम गढखापा, फुटेरा और सीताझिर होते हुये सांख पहुंची । विकास यात्रा के दौरान ग्राम समसवाडा में आयोजित सभा में ग्राम खैरीखुर्द, मोहगांवखुर्द, समसवाडा, घोडावाडी, सर्रा व खमरियाखुर्द, ग्राम गढखापा में आयोजित सभा में ग्राम गढखापा, मढुआखुर्द व सिमरियाकला, ग्राम फुटेरा में आयोजित सभा में ग्राम फुटेरा, हरदुआमाल व हरदुआरैयत, ग्राम सीताझिर में आयोजित सभा में ग्राम सीताझिर, औरिया, हिर्री व ग्रेठियाविशाला और ग्राम सांख में आयोजित सभा में ग्राम सांख, करलई, कोनापिंडरई, हलालखुर्द व हलालकला के ग्रामवासी शामिल हुये । सभाओं के दौरान हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । पूर्व विधायक श्री पं.रमेश दुबे और जनपद पंचायत चौरई के उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम रघुवंशी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्राम औरिया और हलालखुर्द में विकास यात्रा व सभाओं के दौरान सहभागिता की तथा सरस्वती पूजन व कन्या पूजन कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया । इस दौरान हिर्री से बादलपार मार्ग के रिनोवेशन सृदढीकरण कार्य और अन्य कार्यो का भूमिपूजन भी किया गया । विकास यात्रा के दौरान सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें और ग्रामीणजन मौजूद थे।


