जिले के विधानसभा क्षेत्र परासिया के अंतर्गत आज स्वच्छता की थीम पर विकास यात्रा का शुभारंभ संगीतालय भवन परासिया से किया जाकर वार्ड क्रमांक-15 से 18 व वार्ड क्रमांक-21 तक किया गया जिसका पुराने नगरपालिक भवन में समापन हुआ । विकास यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाली शासकीय संस्थायें आंगनवाड़ी, प्राथमिक शाला, सीएम राईज विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हार एवं तिलक लगाकर विकास यात्रा में चल रहे रथ व जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया । मार्ग में संस्थाओं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । मार्ग में 4 स्थानों पर नुक्कड़ सभायें की गई जिसमें राज्य शासन की योजनाओं का जनप्रतिनिधियों द्वारा परिचय कराया गया और जन सामान्य से समस्याओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किये गये । इस दौरान शासन के सभी विभाग पीएचई, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग कृषि विभाग आदि का स्टाफ भी विकास यात्रा में साथ चलता रहा । कार्यक्रम के समापन में शासकीय ई.डी.सी.एकीकृत हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । विकास यात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही लगभग 300 गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ।

