विकास यात्रा के दौरान 197 हितग्राही लाभान्वित : एक निर्माण कार्य लोकार्पित 2 ग्राम संगठनों और 18 स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरित
जिले के विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव में गत दिवस ग्राम पालाचौरई और नजरपुर में विकास यात्रा संपन्न हुई । विकास यात्रा के दौरान ग्राम पालाचौरई और नजरपुर में संपन्न सभाओं में 197 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया । साथ ही 2 ग्राम संगठनों और 18 स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरित किया गया और एक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया एवं 84 हितग्राहियों से विभिन्न समस्याओं संबंधी आवेदन प्राप्त किये गये ।
विकास यात्रा के नोडल अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव श्री मधुवंतराव धुर्वे ने बताया कि ग्राम पालाचौरई की सभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा योजना से 7.11 लाख रूपये लागत के सोसायटी के लिये चबूतरा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया तथा एक ग्राम संगठन को सी.आई.एफ.मद से 6.75 लाख रूपये और 11 स्व-सहायता समूहों को 28.50 लाख रूपये का सी.सी.एल.ऋण वितरित करने के साथ ही 8 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश वितरित किये गये । साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 25 बालिकाओं को प्रमाण पत्र, आपूर्ति विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को राशन व 14 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और राजस्व विभाग द्वारा 23 हितग्राहियों को बी-1 खसरा व 8 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किये गये । इसी प्रकार ग्राम नजरपुर की सभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक ग्रामीण संगठन को सी.आई.एफ.मद से 3 लाख रूपये व 7 स्व-सहायता समूहों को 14 लाख रूपये का सी.सी.एल.ऋण और 10 हितग्राहियों को संबल योजना के कार्ड वितरित किये गये। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 15 बालिकाओं को प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र व 14 हितग्राहियों को पीएम किसान सम्मान निधि, आपूर्ति विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को आयुष्माना कार्डो को वितरण किया गया । उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 53, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 5, आपूर्ति विभाग के 12, शिक्षा विभाग एम.डी.एम.का एक, स्वास्थ्य विभाग का एक, राजस्व विभाग के 9, डब्ल्यू.सी.एल.का एक, बैंक का एक और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का एक आवेदन प्राप्त हुआ जिन पर शीघ्र ही कार्यवाही कर निराकरण किया जायेगा ।

